हेल्लो नस्मकर दोस्तों आज इस पोस्ट में मैंने Phone Number Ko Aadhar Se Kaise Jode और Aadhar Card Me Apna Mobile Number Kaise Register Kare इस पोस्ट में मैंने बहुत ही आसन भाषा में बताने की कोशिश की है

दोस्तों हम आपको बता दे की जब आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते है तो अपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस नंबर पर एक मेसेज जाता है और उस मेसेज को आप डालते है तो आपका आधार कार्ड डाउनलोड होता है 
Aadhar Card Me Apna Mobile Number Register Kaise Kare
Aadhar Card Me Apna Mobile Number Register Kaise Kare
पहले आप कोई भी नंबर डाल के आधार कार्ड निकल सकते है इसी के देखते भारत सरकार ने देखा की यह परक्रिया से कोई भी किसी का भी आधार कार्ड डाउनलोड कर के गलत कामों में उपयोग में ले सकता है तब से भारत सरकार ने एक नियम रखा की अपने जो भी नंबर दिया है उसी मोबाइल नंबर पर मेसेज जाएगा तब आपका आधार कार्ड डाउनलोड होगा ऐसे नहीं हो सकता है

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Aadhar Card Kaise Check Kiya Jata Hai

अगर आप बहुत पहले आधार कार्ड बनवाए होगे तो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होगा जिस से अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश करेगे तो आपको एक मेसेज लिखा आएगा Your Aadhar Card Not Mobile Number Register इस टाइप का मेसेज आता होगा पर आपको अब घर बैठे अपना आधार Phone Number Ko Aadhar Se Jode सकते है और साथ में Aadhar Card Me Apna Mobile Number Register Kare और Aadhar Card Me Mobile Number Change कर सकते है और भी बहुत सारी जानकारी देने वाले है आप से एक निवेदन है की इस पोस्ट को आप शुरु से लेकर लास्ट तक पढ़े


Aadhar Card Me Apna Mobile Number Kaise Register Kare

दोस्तों जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया था की जो भी हम आपको बताने वाले है बुल्कुल आसन तरीका में चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते है की Ghar Baithe Aadhar Card Me Apna Mobile Number Kaise Register Kare

Step 1 : Go To Website

आपको www.Uidai.Gov.in पर जाना है

Step 2 : Get Aadhar Card

उसके बाद आपको गेट आधार कार्ड पर जाना है

Step 3 : Order Aadhar Reprint

जब आप गेट आधार कार्ड पर क्लिक करेगे तो आपको बहुत सारा Options आएगा फिर आपको Order Aadhar Reprint पर जाना है फिर आपको आधार कार्ड नंबर डालना है या आपके पास Virtual ID है तो वो भी डाल सकते है मै आपको आधार कार्ड नंबर वाला तरीका बताने वाले है ऐसे अगर आप Virtual ID से भी करेगे तो दोनों में एक ही प्रोसेसिंग है

जरुर पढ़े - क्या आपको पता है आधार कार्ड से लोन कैसे लेते है?

अगर दोस्तों आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं दिया है तो आप My Mobile number is not registered पर क्लिक करे फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आप कभी आप आधार कार्ड में मोबाइल नहीं दिए है वो नंबर है इस में डाले और फिर सेंड Otp पर क्लिक कर देना है फिर आप जो भी मोबाइल नंबर डाले है उस पर एक मेसेज जायेगा वो डाल कर नेक्स्ट बॉटम पर क्लिक करे 

क्या आपको पता है Virtual ID कितने अंक के होते है अगर मालूम है तो कमेंट में बताये?

दोस्तों इस परक्रिया करने में आपको 50 रूपये भुगतान करना है अगर आप  कोई भी आधार कार्ड सेंटर पर जाते है कुछ भी चेंज करवाने फिर भी आपको हुआ 50 रूपये देने होते है इस से अच्छा है की घर बैठे भी आप Aadhar Card Me Apna Mobile Number Register Kar Skate hai आप इस पेमेंट को नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते है फिर आपको पेमेंट करने के बाद एक स्लिप मिलेगा उसको अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव कर लेना है अगर आपके पास प्रिंटर है तो आप उसके प्रिंट भी निकल सकते है

आधार कार्ड कितने अंक के होते है कमेंट कर के जरुर बताए ?

इतना करने के बाद अपने जो आधार कार्ड पता दिया उस पता पर आपका आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस से आ जाएगा अपने जो आधार कार्ड Order Aadhar Reprint किया है उसके आने में आपको 7 से 8 दिन लग सकते है या उस से भी कम दिन लग सकते है अगर आपका  Order Aadhar Reprint किया हुआ 7 से 8 दिनों में आपके पता पर नहीं आता है तो आप Check Aadhaar Reprint Status पर जाकर स्टेटस देख सकते है 

स्टेटस चेक करने के अपने जिस समय पेमेंट किया था उसके बाद अपने उसके प्रिंट किया होगा अपने मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव किया था उस में एक Service Request Number होगा 18 अंको का उसके बाद आधार नंबर को डाले उसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते है दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बहुत ही आसन तरीका बताया है Phone Number Ko Aadhar Se Kaise Jode या Aadhar Card Me Apna Mobile Number Kaise Register Kare


Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare

जैसा की दोस्तों आप आधार कार्ड बनवाए होगे तो किसी बजह से अपने जो मोबाइल नंबर दिया था वो मोबाइल नंबर बंद हो गया है तो आप Aadhar Card Update करवा सकते है इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कर सकते है 

ऑनलाइन में आप वेबसाइट पर जाना है और वो नंबर जो अपने पहले दिया था उस पर Otp जाएगा फिर आप वो मोबाइल नंबर डाले जो आपको न्यू मोबाइल नंबर डालना है अगर आपके पास पहले वाला मोबाइल नंबर नहीं है तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज नहीं कर पाएगे इसके लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा

ऑफलाइन के लिए आपको नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा और आपको KYC करेगा और फिर आपको हुआ पर 50 रूपये देना होगा फिर वो आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा

आधार कार्ड सेंटर नियर में कैसे खोजे ?

दोस्तों आपको तो ये नहीं पता होगा की मेरे घर के नजदीकी आधार कार्ड सेंटर कहा है तो आप क्लि पर क्लिक करे और आप आधार कार्ड के वेबसाइट पर चले जाएगे फिर आपको हुआ पर तिन Optsion मिलेगा अगर आपको अपने स्टेट का नजदीकी आधार कार्ड सेंटर देखना चाहते है तो आप स्टेट पर क्लिक करे या फिर आपको Postal Pin Code अपने एरिया का पिन कोड डाल के भी चेक कर सकते है 

Conclusion

हँ तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी आज मैंने इस पोस्ट में बताया Aadhar Card Me Apna Mobile Number Kaise Register Kare और मैंने आपको बहुत सारे तरीका बताये जिन से आप यह जान सकते है की Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare

उमीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों को साथ इस पोस्ट को शेयर करे और कमेंट में बताये आपको कौन सा आसन तरीका लगा 
आधार कार्ड सेंटर नियर में कैसे खोजे ?

अगर आप भी मेरे वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो हमारी वेबसाइट All Hindi Tips को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।