Aadhaar Card Kaise Check Kiya Jata Hai - अगर आप भारत में रहते है तो आपको पास तो आधार कार्ड होगा ही और बहुत बार ऐसा होता की हम कही चले जाते है तो आपका आधार कार्ड भुला जाता है या कही रख देते है तो मिल नहीं पता है और आपको बहुत जरुरी भी होता है तो आप घर बैठे चेक कर सकते है Aadhaar Card Kaise Check Kiya Jata Hai और साथ में आपको हम पूरी जानकारी देने वाले है आधार कार्ड से रिलेटेड जैसे में Aadhaar Card Kya Hai या Aadhaar Card Ko English Me Kya Bolte और साथ ही साथ आपको बताने वाले है Aadhaar Card Kaise Download Kare तो इस पोस्ट को आप शुरु से लेकर लास्ट तक पढ़े


Aadhar-Card-Kaise-Check-Kiya-Jata-Hai
Aadhaar Card Kaise Check Kiya Jata Hai

Aadhaar Card Kaise Check Kiya Jata Hai

दोस्तों आधार कार्ड आप बनवाते है तो आपको पास बहुत बार ऐसा होता है की मेसेज नहीं आता है की मेरा आधार कार्ड बना है या फिर किसी बजह से तो रिजेक्ट तो नहीं हो गया ये सब कैसे चेक किया जाता है तो इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है Aadhaar Card  Kaise Check Kiya Jata Hai इस स्टेप को फॉलो करे

Step 1: Go To Website

सबसे पहले आपको इस Uidai.gov.in पर जाना है

Step 2: Click On My Aadhaar

उसके बाद आपको My Aadhaar पर क्लिक करना है

Step 3: Click On Get Aadhaar

उसके बाद आपको Get Aadhaar का एक Options आएगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपको उसी में एक और Options आएगा Cheak Aadhaar Status उस पर क्लिक करना है

Step 4: Enter Enrolment ID and time of enrolment


उसके बाद आप जब आधार कार्ड बनवाए थे उस टाइम आपको एक प्रिंट मिला था उस में आपको Enrolment ID और Time और Date दिया रहेगा फिर उसके बाद आप उसको डाल ले फिर आपको आपको आपको अपना आधार कार्ड का स्टेटस पता चल जाएगा अगर आपका आधार कार्ड बना रहेगा तो उस पर लिखा रहेगा अगर नहीं बना है या किसी चीज में आपका आधार कार्ड रिजेक्ट हो गया है तो उस में आप देख सकते है अब हम बताने वाले है Aadhaar Card Kya Hai

Aadhaar Card Kya Hai ?

दोस्तों अब हम बताने वाले है Aadhaar Card Kya Hai आधार कार्ड भारतीय सरकार दुरा दिया गया एक ऐसा पहचान पत्र है जिस में 12 अंको का एक नंबर दिया जाता है जिस में आप से जूरी हुई जानकारी आधार कार्ड से मिल सकती है जैसे में

  • नाम
  • उम्र
  • पता
  • बैंक की जानकारी
  • पैन नंबर
  • पिता का नाम
  • फिंगरप्रिंट
  • आखो का स्कैनिंग
  • आपका फोटो

यही सब जानकारी आधार कार्ड में रहता है जब आप आधार कार्ड बनवाते है तो इन बातों को ध्यान दे आधार कार्ड आपको हर एक कामों में देना पड़ता है जैसे में

  • पैन कार्ड बनवाने में
  • पासपोर्ट बनवाने में
  • बैंक अकाउंट खुलवाने में
  • ड्राइविंग लाइसेंस में
  • रसोईघर गैस में
  • फॉर्म भरने में
  • बिजली बिल में
  • पानी बिल में
  • माकन के रसीद में
  • जाती,आवासीय,आया में
  • कार या बाइक लेने में
  • नौकरी में
  • सिम कार्ड लेने में
और भी  बहुत सारे कामों में देना पड़ता है पहले आपको हर एक काम में नाम के लिए अलग पहचान पत्र देना पड़ता था पर अब ऐसा नहीं है अब आधार में ही आपका हर एक जानकारी भारत सरकार दुरा दिया गया आधार कार्ड में है

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Aadhaar Card Se Loan Kaise Le

दोस्तों अगर आप भारत के निवासी होगे तो आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है और आप आधार कार्ड को एक बार ही बना सकते है पर अच्छी बात यह है की अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम या कुछ और गलत हो जाता है तो आपके अपने नाम सुधरने का दो बार मौका मिल जाता है और आपका उम्र गलत हो गया है तो आप उम्र एक बार ही सुधार सकते है और पता तो आप तिन या चार बार सुधर सकते है पर आपका आधार कार्ड में अपना फोटो नहीं चेंज कर सकते है

Aadhaar Card Ke Fayde

अब हम बताने वाले है आधार के फायदे के बारे में जो आप सायद नहीं जानते होगे

  1. अगर आपके पास आधार कार्ड है तो कोई भी दूसरा डॉक्यूमेंट देना जरुरी नहीं है क्योंकि वो हर चीज आपके आधार कार्ड में है
  2. जिन लोगो के पास एलपीजी गैस का कनेक्सन है उन्हे मिलने वाले सब्सडी उनके बैंक अकाउंट में मिल सकते है अगर वो अपने एलपीजी गैस कनेक्सन में आधार कार्ड देते है तब
  3. आधार कार्ड से आप बैंक अकाउंट खुलवा सकते है। 
  4. प्रोविदेट फंड का पैसा उसी होल्डर को आसानी से मिल सकता है जब अपने आधार कार्ड को TF अकाउंट से जोड़ दे तो इस आधार से बहुत सारे फायदे हो सकते है
  5. मंथली पेंशन कभी अपने तो देखा होगा की बूढ़े लोंग थे जो अपने मंथली पेंसन के लिए बहुत बड़ा लाइन में लगते थे लेकिन अब यह बात नहीं रहा मंथली पेंशन योजना का काम आधार कार्ड से भारत सरकार ने शुरु कर दिया है ताकि कोई भी लोंग फर्जी कार्ड बनवा कर मंथली पेंशन का लाफ न उठए
  6. वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करते हुए भारत सरकार ने फर्जी वोटरों पर लगाम कसाने की परक्रिया शुरु कर दिया है जिसके तहत अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरुरी है इस लिए आप जब वोट देने जाते है तो आपके उसके साथ आधार कार्ड ले जाना बहुत जरुरी है।
  7. मनरेगा कामगारों को अब सीधे उनकी मजदूरी उनके बैंक अकाउंट में मिल जाएगी इसके लिए आपको बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होता है।
  8. अगर आप पासपोर्ट बनते है तो अगर उसके बाद आप आधार कार्ड देते है तो आपका पासपोर्ट दस दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा।

Aadhaar Card Ko English Me Kya Bolte Hai ?

दोस्तों क्या आपको पता है की Aadhaar Ko English Me Kya Bolte Hai या फिर Aadhaar Ko English Me Kya Kehte Hai दोस्तों यह बात बहुत कम लोगो को पता होगा की Aadhaar Ko English Me Kya Bolte Hai ?

उतर-आधार को इंग्लिश में Unique Identification Authority Of India बोलते है


Aadhaar Card Kaise Nikale

Aadhaar Card Kaise Nikale अब हम इसके बारे में बताने वाले है सबसे पहले Uidai.gov.in पर जाना है उसके बाद My Aadhaar में जाना है फिर उसके बाद डाउनलोड आधार का एक Optsion मिलेगा उस पर क्लिक करना है दोस्तों आप यहाँ पर तिन प्रकार से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है 

  1. आधार नंबर से
  2. Enrolment ID से
  3. Virtual ID से
आप इन तीनो Options में से किसी से भी डाउनलोड कर सकते है

Aadhaar Card Download Password Kya Hai ?

दोस्तों आधार कार्ड जब आप डाउनलोड करते है तो आपको इस टाइप का पासवर्ड मांगता होगा

Aadhar Card Download Password Kya Hai

तो आपका जो भी नाम होगा उसका आगे का चार डिजिट डाले फिर अपना डेट ऑफ़ बिर्थ का पूरा साल डाले जैसे मेरा नाम हुआ ROHIT KUMAR और मेरा जन्म तिथि है 12/12/1997 तो आपका आधार कार्ड का पासवर्ड रहेगा ROHI1997 इसी तरह आपका भी पासवर्ड रहेगा कुछ दिन पहले था आपका एरिया का पिन कोड पर आधार कार्ड में बहुत सारा चेंज हुआ है जैसे में आप बिना मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नहीं निकलवा सकते है